निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 552, निफ्टी 159 अंक लुढ़ककर बंद

991

मुंबई। निवेशकों की घबराहटपूर्ण बिकवाली से सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज सुबह बीएसई 110.34 अंक नीचे और निफ्टी 53.55 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 854.6 अंक तक और निफ्टी 246.55 पॉइंट तक नीचे चला गया।

कारोबार के अंत में बीएसई 552.09 अंक या 1.63% नीचे 33,228.80 पर और निफ्टी 159.20 पॉइंट या 1.6% नीचे 9,813.70 पर बंद हुआ। आज बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में 20 फीसदी की बढ़त रही। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 242.52 अंक ऊपर 33,780.89 पर और निफ्टी 70.90 पॉइंट ऊपर 9,972.90 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में गिरावट

बैंकगिरावट (%)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2.73 %
फेडरल बैंक2.76 %
ICICI बैंक3.25 %
एक्सिस बैंक3.42 %
इंडसइंड बैंक4.84 %