देश में कोटा लाईब्रेरी बनी युवा लेखकों की पहली पसंद

0
870

कोटा। नासकेम फाउंडेशन, एम.एस.एस.आर.एफ एवं इंडियन पब्लिक लाईब्रेरी मूवमेंट (आई .पी.एल.एम.) की ओर से भारतीय सार्वजनिक पुस्तकालयों द्वारा किये जा रहे बदलाव की कहानियों को देश के समक्ष रखा गया।  इन चयनित स्टोरीज में से “ स्टोरीज ऑफ चेंज़ : इम्पेक्टिंग लाईव्ज थ्रू पब्लिक लाईब्रेरीज” बुकलेट मे राजकीय पं दीनदयाल उपाध्याय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा की स्टोरी को  “ आईज ऑन स्काई” को प्रथम स्थान पर रखा गया ।

साथ ही  यह युवा लेखकों के मध्य टॉक शो के लिये देश में नम्बर वन है। इसके प्राक्कथन के लिए कार्यकारी निदेशक डा. सुभांगी शर्मा द्वारा डा .दीपक कुमार श्रीवास्तव को उनके इस प्रयत्न के लिये सराहना की है। इसका \विमोचन  सांसद मीनाक्षी लेखी ने इण्डिया इंटर्नेशनल सेंटर में किया गया ।

“ आईज ऑन स्काई” एक ऐसी सक्सेज स्टोरी है। जिसमें यह बताया गया है कि कैसे एक दृष्टि बाधित पाठक पुस्तकालय के वाय़स डोनेशन कार्यक्रम से लाभान्वित होकर अपनी बोर्ड परीक्षा में टॉप करती हैं । कैसे पुस्तकालय दृष्टि बाधितों के लिये मदद करता है। यह राजस्थान की एकमात्र स्टोरी है, जिसे प्रथम पायदान पर रखा गया ।