थोक महंगाई दर जुलाई में घटकर 13.93 फीसदी पर आई

0
207

नई दिल्ली। थोक महंगाई (Wholesale Inflation) के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। खाने की वस्तुओं (Food Items) और मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की कीमतों में गिरावट से थोक महंगाई में कमी आई है। थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 13.93 फीसदी पर आ गई।

थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने 15.18 फीसदी रही थी। वहीं, मई महीने में यह 15.88 फीसदी की रेकॉर्ड ऊंचाई पर थी। एक साल पहले की समान अवधि की बात करें, तो जुलाई 2021 में थोक महंगाई 11.57 फीसदी पर थी। जुलाई में खुदरा महंगाई के आंकड़े भी राहत भरे रहे थे। जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.71 फीसदी पर रही। इससे पहले जून में खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी पर थी।

खाद्य वस्तुओं की कीमतों में आई गिरावट: जुलाई महीने में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 10.77 फीसदी रह गई। यह जून में 14.39 फीसदी पर थी। सब्जियों के दाम जुलाई में घटकर 18.25 फीसदी पर आ गए। पिछले महीने यहां महंगाई 56.75 फीसदी पर थी।

तिलहन की महंगाई नेगेटिव में आई: ईंधन और बिजली में महंगाई दर जुलाई में 43.75 फीसदी रही। यह इससे पिछले महीने 40.38 फीसदी थी। विनिर्मित उत्पादों और तिलहन की महंगाई क्रमशः 8.16 फीसदी और नकारात्मक 4.06 फीसदी थी।