तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 110 अंक तो निफ्टी 22 अंक उछला

1118

मुंबई। कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.40 अंकों (0.28%) की तेजी के साथ 39,167.05 पर खुला।

वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.10 अंकों (0.19%) के उछाल के साथ 11,735.30 पर खुला।सुबह 9.21 बजे बीएसई 168.18 अंकों (0.43%) की तेजी के साथ 39,224.83 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई 34.25 अंकों (0.29%) के उछाल के साथ 11,747.45 पर कारोबार कर रहा था।

इन शेयरों में रही तेजी
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर टाटा स्टील के शेयर में 1.66 फीसदी, एचडीएफसी में 1.43 फीसदी, यस बैंक में 1.25 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.17 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर में 1.13 फीसदी की तेजी देखी गई। एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में 3.05 फीसदी, टाटा स्टील में 1.71 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.45 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.42 फीसदी और टाइटन के शेयर में 1.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इनमें रही गिरावट
बीएसई पर इन्फोसिस के शेयर में 0.74 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 0.71 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर में 0.51 फीसदी, कोल इंडिया में 0.42 फीसदी और टीसीएस के शेयर में 0.31 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर आयशर मोटर्स के शेयर में 1.30 फीसदी, इन्फोसिस में 1.05 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.02 फीसदी, बीपीसीएल में 1.00 फीसदी और ब्रिटानिया के शेयर में 0.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।