तीन माह बाद डालर 70 रुपये से नीचे आकर 69.85 रुपये पर बंद

0
1186

नयी दिल्ली। ताजा विदेशी पूंजी निवेश और कच्चे तेल के गिरते दाम से वृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डालर की तुलना में 77 पैसे की छलांग लगाता हुआ तीन माह के उच्च स्तर 69.85 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। भारत जैसे बड़े ईंधन आयातक देश को उस वक्त राहत मिली जब वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का दाम 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी रहने, विदेशों में कुछ प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से घरेलू मुद्रा में लगातार तीसरे दिन तेजी आई है। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 70.15 रुपये पर मजबूत खुला लेकिन निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से 69.78 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर तक सुधर गया।

कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 77 पैसे के उछाल के साथ 69.85 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पूर्व 24 अगस्त को रुपया 70 रुपये प्रति डॉलर से नीचे 69.91 रुपये पर बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 453.46 अंक की तेजी दर्शाता 36,170.41 अंक पर बंद हुआ।