जेवराती मांग बढ़ने से सोना महंगा, चांदी फिसली, जानिए आज के दाम

751

नई दिल्ली/ कोटा वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी और स्थानीय जेवराती मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 200 रुपए चमककर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 32,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी 30 रुपए टूटकर 38,570 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

विदेश में ईस्टर के अवकाश के बाद बाजार खुलने पर कारोबार में तेजी आई और पिछले कारोबारी सत्र में लगभग चार महीने के निचले स्तर को छूने वाला सोना हाजिर 3.80 डॉलर चमककर 1,279.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिका सोना वायदा 4.80 डॉलर की बढ़त में 1,277.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने और अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से निवेशकों ने सोने की ओर रुख किया है। इससे सोने की चमक बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर की मजबूती के साथ 15.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए चमककर 32,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह गत 11 अप्रैल के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 32,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर स्थिर रही। सोने के विपरीत चांदी की जेवराती मांग कमजोर रही।

इससे चांदी हाजिर 30 रुपए फिसलकर 38,570 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सफेद धातु की औद्योगिक मांग हालांकि मजबूत रहने से चांदी वायदा 295 रुपए की छलांग लगाकर 37,525 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 38600 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38260 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32970 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38460 रुपये प्रति तोला।