जेटली के बयान के बावजूद सेंसेक्स 200 अंक फिसला, निफ्टी 11,100 के नीचे

0
575

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को इस बात का भरोसा दिया कि नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC), म्युचुअल फंड और लघु-मध्यम उद्योगों को नकदी की कमी नहीं आने दी जाएगी। जेटली के बयान के बावजूद बाजार में गिरावट नहीं थमी। बैंकिंग और एनबीएफसी शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूट गया है। वहीं निफ्टी 11100 के नीचे फिसल गया।

हैवीवेट HDFC, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, ICICI बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना है। हालांकि ओएनजीसी, इंफोसिस, RIL, एचयूएल और आईटीसी में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 0.56 फीसदी और निफ्टी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, ओएनजीसी, वेदांता, इंफोसिस, कोल इंडिया, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, आईटीसी, एचयूएल बढ़े हैं। हालांकि भारती एयरटेल, एमएंडएम, एचडीएफसी, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील गिरे हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.94 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.47 फीसदी लुढ़का है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

आईटी, मेटल और फार्मा में तेजी, बैंकिंग-रियल्टी इंडेक्स गिरे
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पर आईटी, मेटल और फार्मा में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.77 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.55 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.19 फीसदी बढ़ा है। हालांकि बैंक निफ्टी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 25,424.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो इंडेक्स में 1.23 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.15 फीसदी, एफएमसीजी में 0.10 फीसदी, पीएसयू बैंक में 0.17 फीसदी और रियल्टी में 2.03 फीसदी की कमजोरी है।

सेंट्रल बैंक दो ट्रेडिंग सेशन में 30% से ज्यादा टूटा
सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक के शेयरों में दो ट्रेडिंग सेशन में 30 पीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। सोमवार को सेंट्रल बैंक का शेयर बीएसई पर 20 फीसदी गिरकर 42.70 रुपए के भाव पर आ गया, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

DHFL में 25 फीसदी का उछाल
सोमवार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL) के शेयरों में 25 फीसदी उछाल आया है। बीएसई पर शेयर 25 फीसदी चढ़कर 438.75 रुपए के भाव पर पहुंच गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को एक अफवाह की वजह से DHFL का शेयर 60 फीसदी टूट गया था। हालांकि बाद में मैनेजमेंट द्वारा सफाई के बाद शेयर में रिकवरी आई थी।

उषा मार्टिन में 16 फीसदी की तेजी
आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स कंपनी उषा मार्टिन का शेयर सोमवार को 16 फीसदी तक बढ़ा। शेयर में तेजी टाटा स्टील द्वारा कंपनी के अधिग्रहण की खबर से आई है। टाटा स्टील ने शनिवार को ऐलान किया कि वह 4,300-4,700 करोड़ रुपए में उषा मार्टिन लिमिटेड (यूएमएल) के इस्पात कारोबार का अधिग्रहण करेगी।

एशियाई बाजारों में कमजोरी
एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। आज ज्यादातर एशियाई बाजार बंद हैं। जापान, कोरिया, चीन और ताइवान के बाजार आज बंद हैं। वहीं हैंग सेंग 240 अंक की गिरावट के साथ 27,715 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 18 अंक गिरकर 11,154 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

रुपया 27 पैसे कमजोर होकर पर खुला
सोमवार को रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे कमजोर होकर 72.47 के स्तर पर खुला। इससे पहले, शुक्रवार को रुपए में मजबूती देखने को मिली थी।

रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ प्रति डॉलर 72.20 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। रुपया आज 52 पैसे बढ़कर 71.85 पर खुला था। बुधवार को भी रुपया 61 पैसे की बढ़त के साथ 72.37 के स्तर पर बंद हुआ था।