जीएसटी वसूली अगस्त में 28 फीसदी बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये रही

235

नई दिल्ली। बीते अगस्त महीने के दौरान जीएसटी (GST) की वसूली 28 फीसदी बढ़ी है। आलोच्य महीने में सरकार को जीएसटी के मद में 1,43,612 करोड़ रुपये मिले हैं। यह लगातार छठा महीना है, जबकि जीएसटी की वसूली 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रही है। इससे पहले इसी साल अप्रैल में जीएसटी मद में 1.68 लाख करोड़ रुपये मिले थे। यह अब तक की सर्वाधिक वसूली है।

जीएसटी चोरी को रोकने के लिए सरकार बीते कुछ महीने से काफी उपाय कर रही है। साथ ही इस क्षेत्र में कई आर्थिक सुधार भी हुए हैं। इसका असर दिखा और अगस्त 2022 में जीएसटी की वसूली 1,43,612 करोड़ रुपये रही है। हालांकि, जुलाई 2022 में जीएसटी संग्रह 1,48,995 करोड़ रुपये रही थी।। पिछले साल अगस्त महीने सरकार को इस मद में 1,12,020 करोड़ रुपये मिले थे।

SGST में कितनी वसूली: वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बीते अगस्त महीने के दौरान सीजीएसटी मद में 24,710 रुपये मिले। आलोच्य महीने में एसजीएसटी मद में 30,951 करोड़ रुपये और आईजीएसटी मद में 77,782 करोड़ रुपये मिले। आईजीएसटी मद में 42,067 करोड़ रुपये आयातित सामानों पर कर वसूली के रूप में मिले थे। इस महीने सेस के मद में 10,168 करोड़ रुपये मिले। इसमें से 1018 करोड़ रुपये का सेस आयातित सामानों पर मिला।