कोटा मंडी / वायदा तेज रहने से चना 75 रुपए उछला

1383

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को प्लांटों की लिवाली से सोयाबीन 25 रुपये मजबूत बोली गई। मिलर्स की मांग से धान 30 रुपए तेज बिका। एनसीडेक्स पर वायदा तेज रहने से चना 75 रुपए उछल गया। सरसो 50 रुपये प्रति क्विंटलतेज बिकी।

कारोबारियों के अनुसार एनसीडेक्स पर जनवरी का चना वायदा 109 रुपये बढ़कर 4575 रुपये और फरवरी वायदा 90 रुपये तेज होकर 4507 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। लहसुन की आवक लगभग 4000 कट्टे की रही। अन्य कृषि जिन्सो की आवक लगभग 1.10 लाख बोरी की रही। मंडी में जिंसों केभाव इस प्रकार रहे –

गेहूं मिल क्वालिटी 1950 से 2051एवरेज 2000 से 2101 लोकवान 1950 से 2100 पी डी 1950 से 2100 गेहूं टुकडी 2050से 2161 मक्का 1800 से 2150 बाजरा 1700 से 2150 जौ 1700 से 2000 ज्वार शंकर 1800से2250 ज्वार सफेद 2500से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

धान लाजवाब ( 1509 ) 2100 से 2351 धान पूसा 4 (1121) 2400से 2785 धान सुगन्धा 1500से2331धान पूसा 1 1800से 2200रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 3000से 4380 सरसों 3800 से 4250अलसी 4000 से 5601तिल्ली 7000 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल।

मैथी 3200 से 4300 धनिया बादामी 5000 से 5600 ईगल 5600 से 6051 रंगदार 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 2000 से 13500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

मूंग 5100 से 6000 उड़द 3000से 6800 चना 3600 से 4100 चना काबुली 3000से 4500 चना पेप्सी 3600 से 4100 चना मौसमी 3400 से 4150 मसूर 3800 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 3000से 3850 रुपये प्रति क्विंटल।