कोटा को प्लास्टिक व पॉलीथिन मुक्त करने की सर्राफा बोर्ड की अनूठी पहल

0
984

कोटा। शहर को पॉलीथिन व प्लास्टिक मुक्त करने की पहल पर श्री सर्राफा बोर्ड कोटा द्वारा धनतेरस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को न्यू सर्राफा मार्केट परिसर में दुकानदारों एवं ग्राहकों को कपड़े के थैले एवं गाय के गोबर से बने दीपक वितरित किए गए।

संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि संस्था के सदस्य रहे स्वर्गीय श्री शम्भूदयाल शर्मा की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा एक हजार कपड़े के थैले बनवाए गए थे जिन्हें उप पुलिस अधीक्षक (वृत्ताधिकारी) आर के मीणा ने वितरित किए।

सचिव विवेक कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर गो सेवा एवं संरक्षण की दृष्टि से संस्था द्वारा गोबर से बने दीपक भी वितरित किए। जिसको लेने के लिए व्यापारियों और ग्राहकों में होड़ मच गई। संस्था के पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी द्वारा दो हजार दीपक विशेष रूप से कानपुर से मंगवाएं गए थे।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुशील लोहिया, संयुक्त सचिव दीपक मेवाड़ा, महेंद्र सोनी, संजय गोयल, गोपी शर्मा, योगेश सोनी, श्रवण शर्मा, गिरिराज नाटानी आदि उपस्थित थे।