केबल टीवी दर्शक अब 130 रुपये में देख सकेंगे 150 चैनल

0
1057

नई दिल्ली। ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन (AIDCF) ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए चैनल पैक की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है। अब ग्राहक मात्र 130 रुपये में 150 टीवी चैनल देख सकेंगे। इससे पहले ट्राई ने टैरिफ प्लान में कई अहम बदलाव किए थे, जिसके बाद चैनल पैक की कीमत महंगी हो

डिजिटल केबल फेडरेशन ने बैठक के दौरान टीवी सब्सक्राइबर्स को फायदा पहुंचाने के लिए चैनल पैक की कीमतों में जरूरी बदल किए हैं। अब ग्राहक इस बदलाव के बाद 130 रुपये में 150 एसडी चैनल देख सकेंगे। इससे पहले उन्हें 100 चैनल देखने को मिलते थे।

फेडरेशन ने चैनल पैक की कीमत में बलाव केवल टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए किया हैं। पहले यूजर्स को 100 से ज्यादा चैनल देखने के लिए 20 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता था। इसके साथ ही उन्हें जीएसटी का शुल्क भी देना होता था। वही दूसरी तरफ अब डीटीएच यूजर्स को इस बदलाव के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

2019 की शुरुआत में लागू हुए थे नियम
बता दें कि फेडरेशन ने वर्ष की शुरुआत में ही डीटीएच और केबल नेटवर्क के ग्राहकों के लिए टैरिफ प्लान में नए नियम लागू किए थे। इन नियमों के तहत चैनल पैक की कीमत महंगी हो गई थी।