कृषि यंत्र निर्माता औद्योगिक क्षेत्र में चला स्वच्छता अभियान

1561

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ, नगर निगम, रीको एवं औद्योगिक संगठनो के संयुक्त तत्वाधान स्वच्छता पखवाड़े के तहत गुरुवार को इन्द्रपस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित कृषि यंत्र मार्केट में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर अशोक माहेश्वरी ने अभियान को पूर्ण सफल बताते हुये कहा कि इस दौरान सभी औद्योगिक क्षेत्रो से कचरा उठवाने के साथ ही वहॉं हो रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया। कृषि यंत्र निर्माता मार्केट क्षेत्र में इस अभियान को चलाया, जहॉं सड़कों के किनारे जमा कचरे को हटाया गया।

उन्होंने कहा रीको एवं नगर निगम इस क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनाये और पार्को के लिये चिन्हित जगह पर जो भी अतिक्रमण हो उसको हटाकर वहॉं पार्क विकसित किया जाये। उन्होने कहा कि हमारा अगला कदम औद्योगिक क्षेत्रो से लगी, बस्तीयों और बाहरी क्षेत्रों के बाज़ारों में अभियान चलाकर जनजागृति विकसित करना है।

उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रो में उद्यमियों द्वारा 32 वाटर कूलर लगा रखे है लेकिन इस क्षेत्र में एक भी वाटर कूलर नहीं है अतः कृषि यंत्र उद्यमी इस क्षेत्र में वाटर कूलर लगाएं। क्योकि यहॉं पूरी हाड़ौती के किसान कृषि उपकरण खरीदने आते हैं। कृषि यंत्र निर्माता संघ ने शीघ्र ही इस क्षेत्र में वाटर कूलर लगाने पर सहमति जताई।

कृषि यंत्र निर्माता संघ के अध्यक्ष ओम माहेश्वरी ने कहा कि इस क्षेत्र में कृषि यंत्र आधारित 150 उद्योग कार्यरत हैं। करीब 20 वर्ष से इस क्षेत्र में सफाई नहीं हुई है। यह बात जब हमने व्यापार महांसघ के महासचिव माहेश्वरी को बताई तो उन्होंने इस अभियान के दौरान हमे पूरा सहयोग किया । आज हमारा बाजार स्वच्छ व सुन्दर हो गया है। स्थाई रूप से स्वच्छता प्रदान करने के लिये हमारी संस्था कर्मचारी रखेगी ।

नगर निगम के उपमहापौर सुनीता व्यास ने कहा कि पिछले 15 दिनो से कोटा के सभी औद्योगिक क्षेत्रो मेंं व्यापार महासंघ नगर निगम रीको एवं औद्योगिक संगठनो ने मिलकर सफलता पूर्वक स्वच्छता अभियान चलाया, जिससे पूरा औद्योगिक क्षेत्र स्वच्छ नजर आने लगा है। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष एवं स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर क्रान्ति जैन ने कहा कि उद्यमियों को चाहिए की इस क्षेत्र की स्वच्छता को स्थायित्व रखने के लिये प्रयास करे।

समारोह में हाड़ौती कोटा स्टोन इण्ड. एसो. के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संरक्षक छुट्टन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान न्याती, उपाध्यक्ष पदम जैन, दी. एस. एस. आई. एसो. के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र जैन, पूर्व सचिव मुकेश गुप्ता, लघु उद्योग भारती के प्रान्तीय सचिव राजेन्द जैन अध्यक्ष विपिन सूद, कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा, सलाहकार बोर्ड के निर्देशक कुलदीप सोहेल, अनन्तपुरा व्यापार संघ के सचिव डॉ. अशोक झालानी शामिल थे।

इनके अलावा भामाशाह मण्डी मैंन रोड़ व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपेश जैन, कोटा ट्रान्सपोर्ट ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष मनीष बंसल, कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसो. के सचिव हरीश प्रजापति, कोटा फुड प्रोडेक्ट एसो. के अध्यक्ष अरूण तुल्सयान आदि मौजूद थे। रीको के वरिष्ठ क्षेत्रिय प्रबंधक पी. आर. मीणा क्षेत्रीय प्रबंधक वी. के. विजय ने व्यापार महासंघ नगर निगम एवं औद्योगिक संगठनो को आभार व्यक्त किया।