कमजोर ग्राहकी से चांदी 320 रुपये लुढ़की, सोना भी सस्ता

591

नयी दिल्ली/ कोटा । आभूषण निर्माताओं की नरम मांग के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपये कमजोर होकर 34,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग उतरने से चांदी भी 320 रुपये लुढ़ककर 41,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

कारोबारियों ने कहा कि नरम वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय मांग कम रहने से सोना सस्ता हुआ है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना नरम होकर 1,313.58 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी 15.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। स्थानीय बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 25-25 रुपये गिरकर क्रमश: 34,450 और 34,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,100 रुपये पर टिकी रही। चांदी हाजिर 320 रुपये टूटकर 41,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 322 रुपये के नुकसान के साथ 40,323 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर ही टिके रहे। सिक्का लिवाल 80 हजार रुपये और सिक्का बिकवाल 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 40600रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 33850 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39480 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 34000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39660 रुपये प्रति तोला।