कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव के परिणाम घोषित, किंजल ने हासिल की पहली रैंक

0
144

चिराग अग्रवाल ने किया सीएस प्रोफेशनल में टॉप

नई दिल्ली। ICSI December 2022 Executive result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने आज कंपनी सेक्रेटरी (CS) के एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस साल एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा में किंजल अजमेरा ने पहली रैंक हासिल की है। दूसरी रैंक सोहम अमित बोबडे और तीसरी रैंक जश कमलेश केसवानी ने हासिल की है।

ICSI ने CS एक्जीक्यूटिव दिसंबर 2022 परीक्षा 21 से 29 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की थी। ICSI ने ICSI एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं। बता दें, आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किया गया था। जिसमें चिराग अग्रवाल ने पहली रैंक हासिल की है।

टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट

  1. किंजल अजमेरा
  2. सोहम अमित बोबडे
  3. जश कमलेश केसवानी
  4. हर्ष बागमार
  5. दयिता कनोडिया
  6. महेक कैलाश सेजवानी
  7. पुनीत वी
  8. ट्विंकल बिपिनचंद्र गज्जर
  9. अनुष्का सकलेचा
  10. सिमरत सिंह

Result Direct Link

ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम

  • स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.examresults.net पर जाना होगा।
  • स्टेप 2- ” CS Executive exam result” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 3- अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
  • स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
  • स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा।
  • स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

बता दें, एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए अगली परीक्षा 1 जून से 10 जून, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। जून 2023 की परीक्षा के लिए पंजीकरण फॉर्म 26 फरवरी तक उपलब्ध होंगे।