एम्स के पहले चरण के रजिस्ट्रेशन कल से

904

कोटा। एम्स के बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन के साथ ही एम्स का इंफार्मेशन ब्रोशर भी जारी हा़े सकता है। इससे एम्स व सीटों की संख्या पता चल जाएगी। एम्स की ओर से पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अगले साल 15 एम्स में एडमिशन मिलेगा। ऐसे में अगले साल सीटों की संख्या 1200 के करीब हो सकती है।

30 नवंबर को एम्स की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फाॅर्म अपलोड कर दिया जाएगा। वहां पर फाॅर्म फिलिंग की जा सकती है। पहले चरण में बेसिक रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर से 3 जनवरी तक होगा। 7 जनवरी आवेदन फॉर्म की स्थिति ऑनलाइन स्पष्ट कर दी जाएगी। इसके बाद फॉर्म में गलतियों को सुधारने का अवसर दिया जाएगा।

गलतियां सुधारने के लिए 8 से 18 जनवरी का समय दिया जाएगा। 22 जनवरी को फाॅर्म के स्वीकार होने व नहीं होने की जानकारी हासिल कर पाएंगे। 29 जनवरी से प्रोस्पेक्टस अपलोड होने के साथ स्टूडेंट्स को यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।