अब कभी भी, कहीं से ले सकते हैं रेल टिकट, रेल मंत्रालय ने शुरू किया ऐप

1501

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेल के UTS ऐप की सेवा को पूरे देश में लॉन्च कर दी हैं। UTS ऐप के जरिए आप पूरे देश में कहीं भी 5 किमी के दायरे में अपने मोबाइल से ही अनारक्षित यानी जनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट तक बुक कर सकते हैं। इस ऐप के शुरू होने से टिकट खिड़कियों पर लगने वाली लंबी लाइन कम हो जाएगी और रेल यात्रियों को बिना भागदौड़ के आसानी से टिकट मिल जाएंगे।

यूटीएस ऐप से टिकट बुक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से UTS on Mobile डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड होने पर आपको अपना मोबाइल नंबर इसके साथ रजिस्टर करना होगा।

अब आपको टिकट बुक करने के लिए उस स्टेशन का नाम जहां से यात्रा शुरू कर रहे हैं और जहां जाना है, उस स्टेशन का नाम डालना होगा। स्टेशन के नाम डालने के बाद आपके सामने टिकट की कीमत आएगी और पेमेंट का ऑप्शन आएगा। इसके लिए आप डिजिटल पेमेंट जैसे अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से, या रेलवे वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं।

पेपरलेस और पेपर मोड में टिकट बुक कर सकते हैं
भारतीय रेलवे के मुताबिक, आप पेपरलेस और पेपर मोड में टिकट बुक कर सकते हैं। पेपरलेस टिकट अगर आप बुक करते हैं, तो यह ऐप आपका मौजूदा लोकेशन चेक करेगी। अगर आप ट्रेन के अंदर और रेलवे प्रिमाइसेज में नहीं हुए तो आपका टिकट बुक हो जाएगा। इसके बाद आप बिना हार्डकॉपी लिए रेलवे स्टेशन पर जा सकते हैं। वहीं पेपरलेस टिकट बुक करते हैं तो आपको टिकट की डिटेल्स फोन पर ही मिल जाएंगे।