Youtube के नए प्लान से उड़ सकते हैं नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन के होश

0
903

नई दिल्ली।Youtube ने Netflix और Amazon को टक्कर देने का मन बना लिया है। खबर है कि यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए ऑरिजिनल प्रोग्रामिंग लेकर आने वाला है जो यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री होगा। हालांकि इसे फ्री देखने के लिए आपको प्रोग्राम के बीच में आने वाले ऐड्स को देखना पड़ेगा क्योंकि आप उन्हें स्किप नहीं कर सकेंगे।

यूट्यूब अपने यूजर्स को नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम जैसे शोज दिखाने के बारे में सोच रहा है। बता दें कि नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम अपने यूजर्स से एक निश्चित सब्सक्रिप्शन चार्ज लेते हैं, लेकिन यूट्यूब यह चार्ज न लेकर अपने शोज पर दिखाए जाने वाले ऐड्स से कमाई करेगा।

Alphabet Inc’s Google की विडियो स्ट्रीमिंग यूनिट का कहना है कि वह अब अपने शोज के लिए बड़ी संख्या में दर्शक चाहता है और जल्द ही आम यूजर्स को भी वह सारे शोज देखने को मिलेंगे जो पहले केवल पेड सब्सक्राइबर देख पाते थे। यूट्यूब की स्ट्रैटिजी में आने वाले इस बदलाव का सीधा असर यूट्यूब प्रीमियम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को होगा।

क्योंकि अगले साल की शुरुआत से ये यूजर्स ओरिजिनल शोज को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि वह इसके जरिये अंतरराष्ट्रीय यूजर्स की मांगों को पूरा करने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने माना कि उनके पास एसे ढेरों ऐडवर्टाइजर्स आ रहे हैं जो अपने प्रॉडक्ट्स के ऐड को स्पेशल शोज के दौरान दिखाना चाहते हैं।

इन सर्विसेज को यूट्यूब कब से शुरू करेगा इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशल बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब दुनिया के कुछ हिस्सों में इस सेवा को अगले साल तक शुरू कर देगा और साल 2020 तक इसे पूरी दुनिया में शुरू किया जा सकता है।