Vivo APEX 2020 इन-डिस्प्ले कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

0
738

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना थर्ड जनरेशन APEX कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन APEX 2020 लॉन्च कर दिया है। इसमें किसी भी तरह का कोई बटन या पोर्ट नहीं दिया गया है। यह प्रेशर सेंसिंग कैपेसिटिव बटन पर काम करता है। फोन में स्क्रीनकास्टिंग तकनीक दी गई है। इसकी वजह से स्क्रीन स्पीकर की तरह काम करती है। साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।

Vivo APEX 2020 के फीचर्स: इसे 120° तक का फुलव्यू एजलेस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.45 इंच की कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। फोन में से फिजिकल बटन रिप्लेस कर वर्चुअल-सेंसिग बटन दिए गए हैं। APEX 2020 विजुअल इफेक्ट, नैचुरल टच और ह्यूमन-डिवाइस इंट्रेक्शन का परफेक्ट फ्यूजन है। फोन में इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। इसमें किसी तरह का कोई मैकेनिज्म नहीं दिया गया है। यह कैमरा सुपर यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है। यह डिस्प्ले के अंदर से ही काम करता है।

इन-डिस्प्ले कैमरा: यह 5x-7.5x कंटीन्यूअस ऑप्टिकल जूम-हाई रेजोल्यूशन, हाई इमेज क्वालिटी और बेहतर रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है। APEX 2020 में जो कंटीन्यूअस ऑप्टिकल जूम दिया गया है वो इस फोन को दुनिया पहला स्मार्टफोन बनाता है जो हाई-मैग्निफिकेशन कंटीन्यूअस जूम के साथ पेश किया गया है। फोन के बैक कैमरा की बात करें तो इसमें ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन दी गई है जिसे 200 फीसद बेहतर किया गया है। ऐसे में अगर आपके हाथ कांप भी रहे हों तो भी वीडियो या फोटो ब्लर नहीं होगी।

बैटरी और अन्य फीचर्स: इसमें Vivo वायरलेस Super FlashCharge 60W सपोर्ट क साथ 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इसमें थर्ड जनेरेशन की Screen SoundCasting तकनीक, इंस्टैंट फोटोबॉम्ब रीमूवेबल और वॉयस ट्रैकिंग ऑटो-फोक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।