Nokia 8.3 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
583

नई दिल्ली। नोकिया का पहला 5G स्मार्टफोन आ गया है। यह Nokia 8.3 5G है। नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने एक ऑनलाइन इवेंट में यह 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नोकिया के इस पहले 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 599 यूरो (करीब 48,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन 5G न्यू रेडियो कवरेज के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला फ्यूचर-प्रूफ फोन है। कंपनी के मुताबिक, इस नए नोकिया फोन के साथ वह लोगों को कम कीमत पर 5G एक्सपीरियंस ऑफर करना चाहती है।

पहले 5G फोन की इतनी है कीमत
Nokia 8.3 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 599 यूरो (करीब 48,000 रुपये) है। यह कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 649 यूरो (करीब 52,000 रुपये) है। यह 5G फोन पोलर नाइट कलर में आया है। यह फोन इस गर्मी में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। नोकिया का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G मॉड्यूलर मोबाइल प्लैटफॉर्म से पावर्ड है।

फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
Nokia 8.3 5G स्मार्टफोन में Zeiss ऑप्टिक्स के साथ PureView क्वॉड कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। यह ऐक्शन कैम मोड जैसे स्टैंडर्ड नोकिया कैमरा फीचर्स के साथ आता है। यह नोकिया का पहला फोन है, जिसमें ZEISS सिनमैटिक इफेक्ट्स दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया है।

सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा
सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में Zeiss ऑप्टिक्स के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Nokia 8.3 5G स्मार्टफोन में फुल HD+ रेजॉलूशन के साथ 6.81 इंच का प्योरडिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले के बाएं तरफ टॉप में पंच-होल दिया गया है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है।

फोन में ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, OZO ऑडियो, ब्लूटूथ 5.0 और ड्यूल बैंड वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। कंपनी के मुताबिक, Nokia 8.3 5G स्मार्टफोन ज्यादा 5G बैंड्स को सपॉर्ट करता है, यह दुनिया किसी भी दूसरे फोन से कहीं ज्यादा है। यह न केवल 600 MHz बैंड को सपॉर्ट करता है, बल्कि मिड बैंड्स और 3.8GHz हाई बैंड्स को भी सपॉर्ट करता है।