Infinix Zero Ultra और Zero 20 फ़ोन 200MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

0
195

नई दिल्ली। इनफीनिक्स कंपनी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन- Infinix Zero Ultra और Infinix Zero 20 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए स्मार्टफोन 200 मेगापिक्सल तक के मेन कैमरा और 180 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं।

इनफीनिक्स जीरो अल्ट्रा 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। फोन की सेल 25 दिसंबर से शुरू होगी। इनफीनिक्स जीरो 20 की बात करें तो यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। इसे भी 25 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा।

Infinix Zero Ultra के फीचर: फोन में कंपनी 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले कर्व्ड एज के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 360Hz का है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले में आपको 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। फोन 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दे रही है।

200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा: फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में तीन रियर कैमरे दे रही है। इसमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शमिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 180 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Infinix Zero 20 के फीचर: इस फोन में आपको 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर लगा है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। बैटरी की बात करें तो फोन 4500mAh बैटरी और 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग से लैस है।