Gold Price: चांदी 700 रुपये सस्ती, सोना भी गिरा, जानिए आज के भाव

0
59

नई दिल्ली। Gold Price Today: वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये टूटकर 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की हाजिर कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी भी 700 रुपये टूटकर 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।” अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,937 डॉलर प्रति औंस और 22.05 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

गांधी ने कहा, “सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में संपत्ति की मांग घटने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों द्वारा भविष्य की ब्याज दरों को लेकर बाजार की नरम बोली को तवज्जो नहीं दिए जाने से सोने की कीमतों में गिरावट का रुख रहा।”