GATE 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें अप्लाई

0
239

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर द्वारा आज से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन (GATE 2023 Registration) शुरू कर दिया जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट Gate.iitk.ac.in पर जाकर भरे जा सकेंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है, लेकिन लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर तक फॉर्म जमा किए जा सकते हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई: एक उम्मीदवार जो वर्तमान में किसी भी ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या अधिकतम वर्ष में अध्ययन कर रहा है या पहले ही इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/ कला में सरकार द्वारा अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा कर चुका है, गेट 2023 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है।

आवेदन फीस:

महिला उम्मीदवारों के लिए: 30 सितंबर तक प्रति पेपर 850 रुपये और उसके बाद 1,350 रुपये।

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: 30 सितंबर तक प्रति पेपर 850 रुपये और उसके बाद 1,350 रुपये।

विदेशी नागरिकों सहित अन्य: 30 सितंबर तक प्रति पेपर 1,700 रुपये और उसके बाद 2,200 रुपये।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  1. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Gate.iitk.ac.in पर जाएं।
  2. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Login पर क्लिक करें।
  3. अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करें।
  4. सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  5. आवेदन फीस जमा करें।
  6. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

GATE 2023 Schedule

  • GATE 2023 एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 30 अगस्त
  • रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 30 सितंबर
  • लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख- 7 अक्टूबर 2022
  • एप्लीकेशन में सुधार का समय- 4 से 11 नवंबर 2022 तक
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 23 जनवरी
  • परीक्षा की तारीख- 2, 4, 11 और 12 फरवरी 2023
  • रिस्पॉन्स शीट जारी होने की तारीख- 15 फरवरी 2023
  • आंसर-की जारी होने की तारीख- 21 फरवरी 2023
  • गेट रिजल्ट की तारीख- 16 मार्च 2023
  • स्कोराकार्ड जारी होने की तारीख- 21 मार्च 2023