CUET UG: सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन अब 30 मार्च तक, लास्ट डेट बढ़ी

0
166

नई दिल्ली। CUET UG 2023: देश भर के सेंट्रल यूनिवर्सिटीज समेत अन्य शामिल हो रहे विश्वविद्यालयों में यूजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए एक और मौका है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (Common University Entrance Exam, UG 2023 ) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है।

अब स्टूडेंट्स 30 मार्च, 2023 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इस संबंध में घोषणा भी की थी। वहीं, इसके पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मार्च, 2023 थी लेकिन अंतिम तिथि के पहले आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अगर कोई कैंडिडेट्स इस परीक्षा फॉर्म को अभी तक नहीं भर पाएं हैं तो वे सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध सीयूईटी यूजी 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण विवरण दर्ज करें और खाते में लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

1 अप्रैल से खुलेगी करेक्शन विंडो: सीयूईटी यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 मार्च, 2023 को समाप्त होने के बाद आवेदन सुधार विंडो 1 अप्रैल से खोली जाएगी। इस दौरान अभ्यर्थी अगर एग्जाम फॉर्म में कोई गड़बड़ी होती है तो वे करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 3 अप्रैल, 2023 तक का मौका दिया गया है। वहीं, सीयूईटी 2023 के लिए एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। यह परीक्षा21 मई से आयोजित होने वाली है।