मई में निर्यात 69% से अधिक बढ़ा, व्यापार घाटा 6.28 अरब डॉलर पर पहुंचा

0
407

नई दिल्ली। देश का निर्यात (export) मई में 69.35 प्रतिशत बढ़कर 32.27 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इंजीनियरिंग (engineering), पेट्रोलियम उत्पाद (petroleum products) तथा रत्न एवं आभूषण (gems and jewellery) जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से निर्यात बढ़ा है। इस दौरान व्यापार घाटा (trade deficit) बढ़कर 6.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पिछले साल मई में निर्यात 19 अरब डॉलर रहा था, जबकि मई, 2019 में निर्यात 29.85 अरब डॉलर पर था।

मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई में आयात (Import) भी 73.64 प्रतिशत बढ़कर 38.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 22.2 अरब डॉलर रहा था। इस तरह व्यापार घाटा (trade deficit) बढ़कर 6.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 2019 के मई में आयात (import) 46.68 अरब डॉलर रहा था। मई, 2020 में व्यापार घाटा (trade deficit) 3.15 अरब डॉलर था।

चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह अप्रैल-मई में निर्यात (export) दोगुना से अधिक होकर 62.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीनों में 29.41 अरब डॉलर रहा था। अप्रैल-मई, 2021 के दौरान आयात (import) 84.27 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 39.32 अरब डॉलर था। वित्त वर्ष के पहले दो माह में व्यापार घाटा (trade deficit) 21.38 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 9.91 अरब डॉलर था।

मई, 2021 में तेल आयात (oil import) बढ़कर 9.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने 3.49 अरब डॉलर था। सोने का आयात (Gold import) बढ़कर 67.9 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जो मई, 2020 में 7.63 करोड़ डॉलर था। मई में इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पादों तथा रत्न एवं आभूषणों का निर्यात क्रमश: 8.64 अरब डॉलर, 5.33 अरब डॉलर और 2.96 अरब डॉलर रहा।