मुंबई। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी के कई रिकॉर्ड बने। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 52,641 पॉइंट जबकि एनएसई निफ्टी 15,835 पॉइंट के ऑल टाइम हाई तक गया। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 27,281 और स्मॉल कैप 9,750 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की रिकॉर्ड हाई क्लोजिंग रही।
शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 0.33% यानी 174 पॉइंट की मजबूती के साथ 52,474 पर बंद हुआ। कारोबार बंद होने पर एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 61 पॉइंट यानी 0.39% की बढ़त के साथ 15,799 पॉइंट पर रहा। सेंसेक्स 177 पॉइंट ऊपर 52,477 पॉइंट पर खुला। निफ्टी ने 60 अंक की बढ़त के साथ पर 15,796 पॉइंट पर शुरुआत की।
आज शेयरों बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई। बड़े शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों में भी निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई। निफ्टी के मिड कैप में लगभग 0.22% की तेजी रही जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.54% की मजबूती आई। जानकारों के मुताबिक, शेयर बाजार में तेजी को पांच वजहों से सपोर्ट मिल रहा है: 1. कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। 2. कई राज्यों में कोविड के चलते लगाई गई पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। 3. शेयर बाजार में छोटे निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 4. इकोनॉमिक रिकवरी तेज रफ्तार से होने की उम्मीद बढ़ी है। 5. टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आई है।
निफ्टी के मेटल (2.69%), IT (1.51%), फार्मा (1.05%), एनर्जी इंडेक्स (0.41%) और ऑटो (0.36%) में मजबूती रही। निफ्टी के रियल्टी (1.02%), मीडिया (0.96%), सरकारी बैंक (0.52%), FMCG (0.24%), बैंकिंग (0.22%) और फाइनेंशियल सेक्टर (0.16%) इंडेक्स में भी कमजोरी रही।
निफ्टी को RIL, इन्फोसिस, TCS, टाटा स्टील और JSW स्टील में खरीदारी से सपोर्ट मिला। ICICI बैंक, L&T, एक्सिस बैंक, ITC और SBI में बिकवाली के चलते दबाव बन रहा। सेंसेक्स को सपोर्ट देने वाले शेयर डॉ रेड्डीज, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, HCL टेक और TCS रहे। इस पर दबाव L&T, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट की वजह से बना