सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी सीरीज 31 मई से होगी शुरू, 1 ग्राम सोना 4889 रु. में

0
1448

नई दिल्ली। अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली और दूसरी सीरीज में निवेश करने से चूक गए हैं तो 31 मई से सरकार आपको फिर एक बार इसमें निवेश का मौका दे रही है। रिजर्व बैंक (RBI) 31 मई से 4 जून तक तीसरी सीरीज जारी करेगा। सरकार ने इसके लिए 4,889 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है। जो लोग इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज 17 से 21 मई और दूसरी 24 से 28 मई तक चली थी। पहली सीरीज में एक ग्राम सोने की कीमत 4,777 और दूसरी के लिए 4,842 रुपए तय की गई थी।

जो लोग इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। यानी अगर आप इन माध्यमों से गोल्ड बांड लेते हैं तो आपको प्रति 10 ग्राम 500 रुपए का अतिरिक्त फायदा होगा।

बाजार में गोल्ड बॉन्ड से सस्ता सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोना 48,654 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का दाम इस बार सोने से थोड़ा ज्यादा है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 10 ग्राम सोने की कीमत 48,890 रुपए है। हालांकि ये अंतर काफी कम है।

6 सीरीज में जारी होंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
केंद्रीय वित्त मंत्रालय से मिली सूचना के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बांड मई से लेकर सितम्बर के बीच 6 किस्तों में जारी किए जाएंगे। इसमें से 2 सीरीज जारी हो चुकी है।

सोने में निवेश दिला सकता है अच्छा रिटर्न
देश के सबसे बड़े ज्वैलरी संगठन इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र मेहता के मुताबिक कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में सोने में फिर तेजी आ गई है। इसको देखते सोने के इस साल के आखिर तक 57 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 2,200 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।

वहीं पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन कहते हैं कि अर्थव्यवस्था में तब भी गिरावट आती है तब सोना महंगा होने लगता है। अभी भी कोरोना के कारण ऐसा ही माहौल बना हुआ है। ऐसे में आने वाले 5 से 6 महीनों में सोना 54 हजार तक जा सकता है।