मुंबई। मुंबई पुलिस के गिरफ्तार एपीआई सचिन वझे (Sachin Waze) एनआईए की कस्टडी में हर दिन नए-नए राज एंटीलिया विस्फोटक मामले और मनसुख हिरेन हत्या मामले में खोल रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक अब एनआईए वझे का डीएनए टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है।
शुक्रवार को अदालत में सचिन वझे ने कहा था कि उसका इस मामले से कोई भी लेना देना नहीं है। उसे सिर्फ बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वह इस केस का जांच अधिकारी मात्र डेढ़ दिन के लिए था और जब वह एनआईए दफ्तर पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वझे अदालत में कहा कि बताया गया है कि उसने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं। मैंने कोई जुर्म कुबूल नहीं किया है।
हालांकि एनआईए सूत्रों के मुताबिक देर शाम तक वझे ने हत्या मामले में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। वझे मनसुख मामले में अपनी संलिप्तता तब मानी जब टेक्निकल मोबाइल टावर और आईपी इवैल्यूएशन के आधार पर यह तय हो गया की मनसुख की हत्या के समय वझे घटनास्थल पर ही मौजूद था। हालांकि उसने खुद को बचाने के लिए अपना मोबाइल अपने सीआईयू कार्यालय में चार्जिंग पर लगा दिया था ताकि उसकी लोकेशन सीपी ऑफिस की ही दिखाई दे।