नई दिल्ली। दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ग्राहकों की रूची को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां नए नए इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारने में लगे हैं। अब दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 का टीजर जारी किया है। किया कॉर्पोरेशन द्वारा जारी किए गए इस टीजर में इस इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक देखने को मिली है।
दरअसल, नई Kia EV6 कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली डेडिकेटेड बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) होगी, जिसे कंपनी के नए इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया गया है। कुछ महिनों पहले इस इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। बताया जा रहा है कि इसे साल के मध्य तक बाजार में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। कंपनी इसका ग्लोबल डेब्यू आगामी 15 मार्च को करेगी।
किया ग्लोबल डिजाइन सेंटर के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड करीम हबीब के अनुसार नई EV6 को नए डिजाइन फिलॉस्पी पर तैयार किया गया है। इसमें अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक को शामिल किया गया है, जो कि हर कार लवर को बेहद पसंद आएगा। टीजर को देखकर लग रहा है कि कंपनी ने इसे स्लीक डिजाइन और रेकिश विंडस्क्रिन दिया है। इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में दिया गया LED टे लाइट्स इस कार की खूबसूरती को और भी बेहतर बनाता है।
हालांकि अभी कंपनी ने इस कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें उसी बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी जो कि कंपनी की आने वाली Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिती है। इसमें 72.6 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर तकरीबन 306 PS की पावर और 605 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
जानकारों के अनुसार दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के चलते ये कार महज 5.2 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। यदि कंपनी इसमें Ioniq 5 वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल करती है तो ये कार सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।