नई दिल्ली। केंद्र सरकार के साथ टकराव के बीच भारत में Twitter की जगह देसी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ज्वाइन करने का सिलसिला तेज हो गया है। भारत में रातों-रात Koo की डाउनलोडिंग बढ़ गई है। Koo के को-फाउंर मयंक बिदावत (Mayank Bidawatka) के मुताबिक पिछले दो दिनों में Koo के डाउनलोंडिंग में 10 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में मात्र दो दिनो में Koo ऐप को 3 मिलियन (करीब 30 लाख) से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। मयंक की मानें, तो बीते 48 घंटों में Koo ऐप पर सबसे ज्यादा संख्या में साइन-अप किया गया है। मयंक के मुताबिक Koo ऐप पर भारी ट्रैफिक के चलते पिछले कुछ दिनों में मैं केवल घंटे ही सो पाता हूं।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बीते मंगलवार को Koo ऐप को ज्वाइन करने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही Koo ऐप की डाउनलोडिंग में तेजी देखी जा रही है। साथ ही ट्वीटर पर #kooapp टॉप ट्रेंडिंग पर रहा। इससे जुड़े करीब 21,000 पोस्ट किये गये। साथ ही ट्वीटर पर #BanTwitter ट्रेंगिंग में रहा। गोयल समेत कई मंत्री Koo ऐप डाउनलोड कर रहे हैं। गोयल के ट्वीटर पर 9.6 मिलियन (करीब 96 लाख) फॉलोअर हैं। पीयूष गोयल के अलावा भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा, भाजपा के आईटी हेड अमित मालवीय ने भी Koo ऐप ज्वाइन करने का ऐलान किया है।