Bigg Boss-14: सलमान खान ने राखी सावंत को दिखाया घर से बाहर का रास्ता

0
728

मुंबई। बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ होता ही है। पर इस बार वीकेंड का वार में कुछ अजब गजब ही होने वाला है। दरअसल, सलमान खान बेहद गुस्से में हैं। क्योंकि घर में बढ़ती बदतमीजियों के चलते सलमान का पारा हाई है। सलमान खान इस दौरान घर के सदस्यों को बुरी तरह फटकारते हुए नजर आएंगे। सलमान खान राखी सावंत पर बुरी तरह बरसते दिखेंगे। अक्सर सलमान खान को राखी को सपोर्ट करते ही देखा गया है।

मजाकिया अंदाज में भी सलमान खान राखी को सपोर्ट करते और टांग खिंचाई करते दिखते हैं। लेकिन इस बार सलमान इतने खफा हैं कि उन्होंने राखी सावंत को ही घर स बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया है। जी हां, शो से नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान स्टेज पर खड़े होकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

सलमान कहते हैं- इस सीजन में हमेशा सुनाई देता है कि कॉन्टें ट के लिए हो रहा है। ये मैं कॉन्टेंट के लिए कर रहा हूं? भाड़ में गया कॉन्टेंट। जो हरकतें हो रही हैं घर के अंदर वो आप लोग बोल रहे हैं, वही हम दिखा रहे हैं। लोखंडवाला हां, कहां से आए हो आप लोग? सलमान के तमतमाते गुस्से को देख कर एक कंटेस्टेंट उन्हें सॉरी कहने की कोशिश करता है लेकिन सलमान खान उन्हें भी चुप करा देते हैं और कहते हैं शट अप।

फिर बारी आती है राखी की। सलमान धीमें स्वर में कहते हैं-राखी थिएटर में चली जाइए। राखी उठ कर थिएटर की तरफ जाती हैं और वहां जाकर खड़ी हो जाती हैं। फिर सलमान राखी की खबर लेना शुरू करते हैं- वह कहते हैं- लांछन लगाती हो आप लोगों पर? राखी सिर हिलाकर हां में जवाब देती है।

फिर सलमान कहते हैं- उनके कैरेक्टर के ऊपर सवाल उठाती हो-राखी फिर हांमी भरती हैं। राखी इस दौरान कहती हैं- हां सर सही नहीं है कहना लेकिन.. सलमान कहते हैं लेकिन …..। मैंने हमेशा आपको सपोर्ट किया है। ये एंटरटेनमेंट है तो हमें एंटरटेनमेंट चाहिए नहीं। अगर आप अपने आप को लाइन क्रॉस करने से नहीं रोक सकतीं तो इस वक्त आप ये शो छोड़ कर जा सकती हैं। दरवाजा खोल दीजिए।