अक्षय कुमार समेत कई एक्टर्स और निर्माता के खिलाफ जैसलमेर में केस दर्ज

0
1781

जैसलमेर। अक्षय कुमार और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की टीम विवादों में घिर गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसलमेर में उनके खिलाफ कोविड-19 के नियमों के उलंघन का केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि जैसलमेर के रहने वाले आदित्य शर्मा नाम के शख्स ने वकील कंवराजसिंह राठौर के जरिए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत दर्ज कराई है।

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत में लिखा है कि फिल्म के सेट्स पर 100 लोग काम कर रहे हैं, लेकिन वहां अक्सर 200 लोगों की भीड़ दिखाई देती है। यह कोविड-19 की गाइडलाइन का उलंघन है। यह आरोप भी लगाया गया है कि जैसलमेर को उत्तर प्रदेश के एक हिस्से के तौर पर दिखाया जा रहा है, जिससे यहां के आसपास की लोकेशन के बारे में गलत परसेप्शन बनेगा और टूरिज्म बुरी तरह प्रभावित होगा।

आदित्य शर्मा ने यह शिकायत फिल्म के एक्टर्स अक्षय कुमार, अरशद वारसी, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज के साथ-साथ मेकर्स के खिलाफ फाइल की है। उन्होंने मजिस्ट्रेट से गुजारिश की है कि आरोपियों को सेक्शन 268 (सार्वजनिक उपद्रव पैदा करना), 269 (खतरनाक बीमारी के संक्रमण फैलने की आशंका के बीच लापरवाही करना), 270 (खतरनाक बीमारी के संक्रमण फैलने की आशंका के बीच घातक काम करना) और 283 (खतरा या सार्वजनिक रास्ते में रुकावट डालना) के तहत सजा दी जाए। हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो मजिस्ट्रेट ने अब तक इस मामले में सुनवाई नहीं की है।

साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही ‘बच्चन पांडे’
फिल्म का निर्देशन फरहाद-सामजी कर रहे हैं। जबकि इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनल तले हो रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल कर रहे हैं। अभिमन्यु सिंह इसमें बतौर विलेन नजर आएंगे। फिल्म 26 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।