जयपुर से मिलेगी तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के यात्रियों को अब ट्रैन

    0
    651

    जयपुर।कोरोनाकाल के चलते देशभर मर लगे लॉकडाउन के 9 माह बाद जयपुर से दक्षिण राज्यों के लिए ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों के संचालन से तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें सचांलित करने का निर्णय किया है, जो इसी माह से शुरू होंगी।

    रेलवे के डिप्टी जीएम और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से सिंकदराबाद, जयपुर से चेन्नई, अजमेर से एर्नाकुलम वाया जयपुर और जयपुर से कोयम्बटूर और बांद्रा टर्मिनस के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के संचालन से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई शहरों से जयपुर की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

    जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट स्पेशल 23 दिसंबर से 29 जनवरी तक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को जयपुर से रात 8:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर वीकली 24 दिसंबर से 30 जनवरी तक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को बान्द्रा से शाम 5:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे जयपुर पहुंचेगी।

    जयपुर-सिकन्दराबाद वीकली 26 दिसंबर से 30 जनवरी तक शनिवार को जयपुर से रात 10:35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी। सिकन्दाबाद-जयपुर वीकली 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक सोमवार को सिकन्दराबाद से रात 9:40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6:45 बजे जयपुर पहुंचेगी।

    अजमेर-एर्नाकुलम वाया जयपुर वीकली 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक, एर्नाकुलम-अजमेर वाया जयपुर वीकली 27 दिसंबर से 31 जनवरी तक, जयपुर-कोयम्बटूर वीकली 22 दिसंबर से 26 जनवरी तक, कोयम्बटूर-जयपुर वीकली 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक, जयपुर-चैन्नई वीकली 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक और चैन्नई-जयपुर 27 दिसंबर से 2 फरवरी तक चलेगी।