256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा सैमसंग गैलक्सी M62 फोन, जानें संभावित कीमत

0
513

नई दिल्ली। Samsung की M-सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy M62 इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे अगामी Samsung Galaxy M62 के स्टोरेज की जानकारी मिली है।

SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M62 स्मार्टफोन का मॉडल नंबर M625F है। यह डिवाइस Galaxy M लाइनअप में गैलेक्सी एम51 को रिप्लेस करेगा। फीचर की बात करें तो Samsung Galaxy M62 में 256GB स्टोरेज दी जाएगी, जो M-सीरीज का सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला डिवाइस होगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Samsung Galaxy M62 की कीमत
अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Samsung Galaxy M62 स्मार्टफोन की कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रखेगी और इसे अगले साल ग्लोबल बाजार में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक अगामी Galaxy M62 की कीमत, लॉन्चिंग और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।