Redmi K30S स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
414

नई दिल्ली।शाओमी के ब्रैंड रेडमी ने K30S सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi K30S लॉन्च कर दिया है और इसके 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,299 युआन यानी 28,609 रुपये रखी गई है। 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5000 mAh की बैटरी वाले इस धांसू 5G स्मार्टफोन के जरिये रेडमी ने मिड रेंज स्मार्टफोन और एंट्री लेवल प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में धूम मचाने की तैयारी कर ली है, क्योंकि Redmi K Series के स्मार्टफोन्स की काफी ज्यादा डिमांड है।

Redmi K30S की स्पेसिफिकेशंस यानी खूबियों की बात करें तो 6.67 इंच Full HD+ डिस्प्ले वाले इस फोन का रिफ्रेश रेट 144Hz है, जो कि बेहद जबरदस्त है। इस फोन की बैटरी 5000 mAh की है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस धांसू 5जी फोन के रियर और फ्रंट दोनों ही साइड गोरिल्ला ग्लास लगे हैं। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड यह फोन MIUI 12 से लैस है, जो कि प्रीलोडेड है। रेडमी के30एस को 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 2,799 युआन यानी 30,850 रुपये है

64 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा
Redmi K30S के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और फिर 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ ही 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी है। इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रेडमी के इस धांसू फोन से 8k वीडियो भी शूट कर सकते हैं। साथ ही 1080p में स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर सकते हैं। रेडमी के30एस में कई और आकर्षक फीचर हैं, जो कि आपको पसंद आने वाला है।

भारत में कब लॉन्च होगा
Redmi K30S Snapdragon 865 प्रोसेसर वाला सबसे किफायती फोन है और यह इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी विशेषता है, जिसकी वजह से रेडमी के30एस की डिमांड ज्यादा है। फिलहाल यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है और यह Redmi K30 सीरीज का लास्ट फोन माना जा रहा है। फिलहाल मार्केट में Redmi K30 5G, Redmi K30 Pro 5G, Redmi K30 4G, Redmi K30 Pro 5G जूम एडिशन, Redmi K30 5G रेसिंग एडिशन, Redmi K30i 5G और Redmi K30 Ultra जैसे स्मार्टफोन छाए हुए हैं। जल्द ही यह फोन भारत में भी लॉन्च होने वाला है।