मुनाफावसूली से सेंसेक्स 394 अंक लुढ़क कर 38,220 पर बंद

0
587

मुंबई।गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में निवेशकों की मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स 394.40 अंक या 1.02% नीचे 38,220.39 पर और निफ्टी 98.80 पॉइंट या 0.87% नीचे 11,309.60 पर बंद हुआ।आज बीएसई 330.15 अंक नीचे और निफ्टी 102.25 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला था।

दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 128.12 अंक तक और निफ्टी 27.65 पॉइंट तक गिरा।आज एनटीपीसी के शेयर में 7% का उछाल रहा। इससे पहले बुधवार को बीएसई 86.47 अंक ऊपर 38,614.79 अंकों पर और निफ्टी 34.35 पॉइंट ऊपर 11,419.70 पर बंद हुआ था।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीLTPबढ़तबढ़त (%)
NTPC101.156.506.87
ONGC82.202.653.33
पावर ग्रीड181.954.602.59
कोल इंडिया138.303.202.37
BPCL411.808.102.01

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीLTPबढ़तबढ़त (%)
टाटा मोटर्स121.853.302.64
HDFC1,786.2041.752.28
एक्सिस बैंक434.609.602.16
ICICI बैंक366.857.602.03
विप्रो274.505.251.88

बीएसई पर करीब 39 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 154 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,933 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,598 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,167 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 176 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 55 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 407 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 189 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा