पायलट गुट के विधायकों ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा हम पार्टी के साथ

0
586

जयपुर। सियासी भंवर में फंसी सरकार को लेकर एक बार फिर बागी विधायकों ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, मुरारीलाल मीणा और सुरेशी मोदी ने इन वीडियो में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। साथ ही विधायकों ने कहा कि वे कांग्रेस और पायलट के साथ हैं। भाजपा उनका साथ नहीं दे रही है। एसओजी के दुरपयोग पर भी विधायकों से सवाल खड़े किए। एक विधायक ने तो मुख्यमंत्री से कार्यप्रणाली बदलने की अपील तक की है।

हम पायलट के साथ हैं और रहेंगे-सोलंकी
चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस और सचिन पायलट के साथ हैं और रहेंगे। आलाकमान से यह मांग करने आए थे कि पायलट को सीएम बनाया जाए। किसी को भी भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। कई लोग अभी और आना चाहते हैं। यहां से कोई नहीं जाना चाहता। जो लोग अपनी आवाज बुलंद रखते हैं, वे लोग भी ऐसा जज्बा लेकर चलते हैं।

एकता के लिए सीट छोड़ दें सीएम-मीणा
दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा ने कहा कि गहलोत तीन बार सीएम रह चुके हैं। पार्टी की एकता बनाए रखने के लिए उन्हें सीट छोड़ देनी चाहिए। हमने न तो कांग्रेस छोड़ी है और न ही हम भाजपा के सम्पर्क में हैं। मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली से व्यथित होकर हाईकमान के सामने अपनी बात रखने आए हैं। दिल्ली में रुके हैं। हमको किसी ने कैद नहीं किया है।

डेढ़ साल में नहीं हुए कोई काम: मोदी
नीम का थाना से विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमारे विस क्षेत्र में कोई काम नहीं है। कुंभाराम लिफ्ट पानी की मांग और जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। एक भी मुख्यमंत्री ने ध्यान नहीं दिया। अनर्गल आरोप लगाना उनके पद को शोभा नहीं देता है। वे कुर्सी बचाकर रखें, लेकिन गलत आरोप न लगाएं। हमें भाजपा ने बंधक नहीं बनाया है।