विजयवर्गीय मांगलिक भवन कोटा में पेंटिंग वर्कशॉप शुरू

0
729

कोटा। अमित विजय आर्ट की ओर से सात दिवसीय पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन कोटा ब्लड बैंक के पास विजयवर्गीय मांगलिक भवन, वसंत विहार में किया जा रहा है। 28 जुलाई तक चलने वाली इस वर्कशाप का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि वरिष्ठ चित्रकार व इतिहासकार डॉक्टर मुक्ति पाराशर एवं विशिष्ट अतिथि विजयवर्गीय नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू विजयवर्गीय ने किया।

इस वर्कशॉप के संयोजक अमित विजय ने कहा कि कोटा में पहली बार एक नई तरह की यह वर्कशॉप है। इसमें रियलिस्टिक पेंसिल स्केच एवं वाटर कलर पेंटिंग सिखाई जाएगी और सभी प्रतिभागियों को पेंटिंग कार्य में प्रयोग होने वाली सभी सामग्री आर्ट गैलरी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी । इसमें पेंटिंग का कार्य अमित विजयवर्गीय एवं शिवानी शर्मा द्वारा सिखाया जायेगाl।वर्कशॉप के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।