कोटा कोचिंग एवं हॉस्टल व्यवसाय के विकास के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे

0
795

अशोक माहेश्वरी कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने

कोटा। कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अशोक माहेश्वरी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर गिरिराज मीणा, बीएसआनंद,महासचिव अनिल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र गोयल निर्विरोध निर्विरोध चुने गए। इसी प्रकार कार्यकारिणी में डॉक्टर अमित गौतम ,टीसी गर्ग, सुरेंद्र कलवार, नीरज वर्मा, दीपक सिंघल, संजय विजय, श्रीनाथ राठौड़, ओम खंडेलवाल, कमल सिंघल सत्यनारायण विजय एवं गिरिराज गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए।

नव निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि जवाहर नगर क्षेत्र शहर के मध्य में स्थित है। इस क्षेत्र में करीब 15000 से अधिक छात्र कम्पीटिशन की तैयारी करने और करीब 35000 से अधिक छात्र यहां कोचिंग के लिए आते हैं। इस क्षेत्र में सभी सुविधा युक्त हॉस्टल संचालित है। हमारी कार्यकारिणी इस क्षेत्र को विकसित करने का प्रयास करेगी।

माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते सबसे बड़ा कुठाराघात इस व्यवसाय पर ही पड़ा है। वर्तमान में यह व्यवसाय बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। इस क्षेत्र में करीब 15000 करोड रुपए का निवेश हो रहा है। आज सभी हॉस्टल व्यवसाय एवं कोचिंग संस्थान से इसे पुनः पटरी पर लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लोकल प्रशासन एवं आमजन का भी पूरा सहयोग चाहिए।

माहेश्वरी ने कहा कि कोटा शहर की अर्थव्यवस्था में यह व्यवसाय महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जिससे सभी व्यवसाय जुड़े हुए हैं। हमारा पूरा प्रयास होगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी कोटा कोचिंग की छवि को बरकरार रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सभी हॉस्टल व्यवसायी, कोचिंग संस्थान, एवं इससे जुड़े व्यवसायी एवं आमजन मिलकर सहयोग से कार्य करेंगे। शीघ्र ही इस मामले में एक बैठक करके एक कार्य योजना बनाई जाएगी।