6000mAh बैटरी के साथ सैमसंग गैलेक्सी M31s लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
1040

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में अपनी मिड-रेंज गैलेक्सी एम सीरीज में Samsung Galaxy M31 हैंडसेट लॉन्च किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी लगातार बजट और मिड-बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। बात करें एम सीरीज स्मार्टफोन्स की खासियत की तो बड़ी बैटरी इन हैंडसेट्स का अहम फीचर हैं। अब पता चला है कि कंपनी के आने वाले Galaxy M31s फोन में भी बैटरी ही खास फीचर होगी।

TUV Rheinland पर सैमसंग गैलेक्सी एम31एस सर्टिफाई किया गया है। the_tech_guy नाम के एक टिप्स्टर ने इस लिस्टिंग को सार्वजनिक किया। इस लिस्टिंग से फोन में 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग होने का भी पता चलता है। गैलेक्सी एम31एस में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। आने वाला गैलेक्सी एम31एस कंपनी के गैलेक्सी एम31 हैंडसेट का एक अपग्रेडेड वेरियंट होगा। गैलेक्सी एम31एस में 6.4 इंच स्क्रीन और एक्सीनॉस प्रोसेसर हो सकता है। बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड के अलावा अभी हैंडसेट को लेकर और कोई जानकारी नहीं मिली है।

इससे पहले गैलेक्सी एम31एस हैंडसेट को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया है। गैलेक्सी एम31एस में एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम हो सकती है। बता दें सैमसंग की एम सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में हमेशा से किफायती दाम में बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। गैलेक्सी एम31 की बात करें तो इसे फरवरी के आखिर में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसके अपग्रेडेड प्रोसेसर को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Samsung Galaxy M31: स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर है। 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन वन यूआई 2.0 के साथ ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। ड्यूल सिम सपॉर्ट वाले इस हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस हैंडटेस में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।