कोटा। शहर में सोमवार को दोपहर में दो और कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है। वही, स्टेशन निवासी 68 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके बाद मृतकों की संख्या का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है। सोमवार को पॉजिटिव आये मरीजों में से एक 58 वर्षीय पुरुष नयापुरा इस्माइल चौक, चार बजरंग नगर से, 1 कोटडी व 1 रायपुरा निवासी शामिल हैं।
स्टेशन की महिला पॉजिटिव थी, जिसकी सुबह ही मौत हुई है । ऐसे में अब कोटा में कुल पॉजिटिव 563 और मौतें 20 हो चुकी है। कोटा में 2 दिन बाद नए मामले सामने आए हैं। 2 दिन से कोई पॉजिटिव केस नहीं आने से राहत बनी हुई थी।