सेंसेक्स 700 और निफ्टी 210 अंक ऊपर बंद हुआ

0
822

मुंबई। गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 136.4 अंक नीचे और निफ्टी 17.9 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई 768.09 अंक तक और निफ्टी 229 पॉइंट तक ऊपर गया।

कारोबार के अंत में बीएसई 700.13 अंक या 2.09% ऊपर 34,208.05 पर और निफ्टी 210.50 पॉइंट या 2.13% ऊपर 10,091.65 पर बंद हुआ। इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में 20 फीसदी की बढ़त रही। इससे पहले बुधवार को बीएसई 97.30 अंक नीचे 33,507.92 पर और निफ्टी 32.85 पॉइंट नीचे 9,881.15 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
कोटक बैंक4.71 %
एक्सिस बैंक4.15 %
HDFC बैंक3.73 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया3.38 %
ICICI बैंक3.13 %
फेडरल बैंक3.10 %
सिटी यूनियन बैंक2.71 %
इंडसइंड बैंक1.86 %
RBL बैंक1.63 %

आज के टॉप-5 शेयर

कंपनीLTPबढ़तबढ़त (%)
आईटीआई लिमिटेड108.4518.0519.97
मुथूट फाइनेंस1177.30177.1017.71
भेल31.754.3015.66
केआरबीएल247.3518.107.90
बजाज फिनसर्व5428.50391.607.77

बीएसई पर करीब 26 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 135 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,749 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,888 कंपनियों के शेयर बढ़त में 723 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 102 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 54 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 494 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 169 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा