नई Toyota Fortuner की तस्वीरें लीक, जानें खास बातें

0
1550

नई दिल्ली। Toyota अपनी पॉप्युलर एसयूवी Fortuner का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी में है। नई Toyota Fortuner की लीक तस्वीरें पहले सामने आ चुकी हैं। अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 4 जून को थाईलैंड में फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का ग्लोबल अनवील किया जाएगा।

लीक तस्वीरों से नई फॉर्च्यूनर के कई डीटेल सामने आ चुके हैं। अपडेटेड मॉडल का फ्रंट लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा। इसमें नया फ्रंट बंपर, नई ग्रिल, एलईडी लाइट्स के साथ रिस्टाइल्ड हेडलैम्प दिए गए हैं। एसयूवी के बोनट की शेप में भी हल्के बदलाव हुए हैं।
अपडेटेड फॉर्च्यूनर में 17-इंच के नए अलॉय वील्ज और रिडिजाइन्ड एलईडी टेललैम्प मिलेंगे।

रियर बंपर की डिजाइन में भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर अपडेटेड फॉर्च्यूनर की डिजाइन टोयोटा की RAV4 और Raize जैसी नई एसयूवी से प्रेरित है। कैबिन की बात करें, तो एसयूवी के अंदर ज्यादा अडवांस्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ कुछ अन्य हल्के बदलाव होने की उम्मीद है।

ज्यादा पावरफुल इंजन
इंटरनैशनल मार्केट्स में अपडेटेड टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर डीजल इंजन का ज्यादा पावरफुल वर्जन मिलेगा। कहा जा रहा है कि पावरफुल वर्जन में 200hp से ज्यादा पावर मिलेगी, जबकि अभी यह इंजन 177hp की पावर देता है। भारतीय बाजार की बात करें, तो यहां नई फॉर्च्यूनर में मौजूदा मॉडल वाले बीएस6 कम्प्लायंट 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन ही मिलने की उम्मीद है।

भारत में कब लॉन्च होगी नई फॉर्च्यूनर?
फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद एसयूवी अन्य इंटरनैशनल मार्केट्स में उतारी जाएगी। भारतीय बाजार में नई फॉर्च्यूनर के अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी भारत में फॉर्च्यूनर के मौजूदा मॉडल का ‘स्पेशल एडिशन’ लाने की तैयारी में है।