मुंबई। दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते हर जगह कोहराम का माहौल है। शेयर बाजार धड़ाम हो रहे हैं, कच्चा तेल फिसल रहा है, सोने के भाव घट रहे हैं और आज रुपया दोपहर के कारोबार में ऑल टाइम लो पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पैसे से ज्यादा टूटकर 75.16 के स्तर पर देखा गया।
आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70 पैसे लुढ़ककर 74.96 के स्तर पर देखा गया था। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और अर्थव्यवस्था पर इसके असर के मद्देनजर विदेशी निवेशक शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे हैं, जिसका असर रुपये पर देखने को मिल रहा है।
शेयर बाजार में तेज गिरावट और विदेशी फंडों के लगातार बाहर जाने से कारोबारियों की चिंता और बढ़ी गई है। मुद्रा बाजार में रुपया पिछले सेशन के मुकाबले 70 पैसे की कमजोरी के साथ 74.96 के स्तर पर खुला था और बुधवार को 74.26 पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रुपये के 74.50 के सपॉर्ट लेवल से नीचे जाने पर इसमें और गिरावट आ सकती है। आज रुपया इस लेवल को तोड़ते हुए ही खुला था।