नई दिल्ली। भारत में 5जी नेटवर्क की शुरुआत से पहले कॉलिंग के लिए एक नई तकनीक आ गई है। अब टेलिकॉम कंपनियां बिना नेटवर्क भी कॉल करने की सुविधा दे रही हैं। हालांकि इसके लिए Wifi का होना जरूरी है। भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए VoWiFi सर्विस की शुरुआत की थी। अब टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो ने भी इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
क्या होता है VoWiFi फीचर
इसे वॉइस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) कहा जाता है। यह फीचर उस स्थिति में काम का साबित हो सकता है, जब आप ऐसी जगह पर हों जहां नेटवर्क की समस्या हो। ऐसी स्थिति में यूजर्स वाई-फाई कनेक्शन के जरिए किसी को भी कॉल लगा सकते हैं।
रिपोर्ट की मानें तो महाराष्ट्र के नासिक सर्कल में जियो का VoWiFi फीचर उपलब्ध हो गया है। एक ट्विटर यूजर ने इससे जुड़ा स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में जो डिवाइस है वह ऐपल iPhone है। माना जा रहा है कि जिस तरह भारती एयरटेल ने फिलहाल 24 डिवाइसेस पर इस फीचर को शुरू किया है, उसी तरह शुरुआत में जियो भी लिमिटेड यूजर्स तक ही यह फीचर लाए।
इन स्मार्टफोन पर मिल रही एयरटेल की सर्विस
एयरटेल की यह सर्विस चार स्मार्टफोन कंपनियों के 24 स्मार्टफोन मॉडल्स पर यूजर्स को मिल रही है। इन ब्रैंड्स में ऐपल, सैमसंग, शाओमी और वनप्लस शामिल हैं। एयरटेल की वाई-फाई कॉलिंग सर्विस OnePlus 7 और 7T सीरीज के स्मार्टफोन्स, Apple iPhone 11 सीरीज, सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स और शीओमी की Redmi K20 सीरीज के डिवाइसेज को सपॉर्ट कर रही है। जल्द ही इस लिस्ट में और भी प्रीमियम डिवाइसेज जुड़ सकते हैं।