नई दिल्ली। महंगाई बढ़ने और औद्योगिक गिरावट के आंकड़े आने के बाद सरकार की ओर से किसी राहत वाली घोषणा होने की उम्मीद में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों में तेजी रही। अमेरिका-चीन के ट्रेड डील के निकट पहुंचने की रिपोर्ट और ब्रेक्जिट पर अनिश्चतता खत्म होने से भी बाजार में तेजी को बल मिला। बीएसई का सेंसेक्स 428.00 अंकों की तेजी के साथ 41,009.71 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 114.90 अंकों की तेजी के साथ 12,086.70 पर बंद हुआ। सप्ताहभर के कारोबार में सेंसेक्स में 564.56 अंकों की तेजी दर्ज की गई। वहीं निफ्टी में पूरे सप्ताह में 165.20 अंकों की तेजी रही।
सेंसेक्स में एक्सिस बैंक में सर्वाधिक उछाल
सेंसेक्स में एक्सिस बैंक में सर्वाधिक 4.21 फीसदी तेजी रही। वेदांता, एसबीआई, मारुति और इंडसइंड बैंक तीन फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर भारती एयरटेल में सर्वाधिक 2.46 फीसदी गिरावट रही। कोटक महिंद्रा बैंक 1.38 फीसदी, बजाज ऑटो 0.86 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.40 फीसदी और हिंदुस्तान यूनीलिवर 0.06 फीसदी लुढ़के।
वित्त मंत्री के संवाददाता सम्मेलन ने बाजार को संभाला
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बेहद बुरी खबर आने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संवाददाता सम्मेलन ने भी बाजार को संभाला। गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक नवंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.54 फीसदी पर पहुंच गई, जो तीन साल का ऊपरी स्तर है।
दूसरी ओर अक्टूबर में देश के औद्योगिक उत्पादन में 3.8 फीसदी गिरावट रही। औद्योगिक उत्पादन में लगातार तीसरे महीने गिरावट रही है। दोनों आंकड़े गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे, इसलिए इसका नकारात्मक असर बाजार पर शुक्रवार को दिखने की आशंका थी। लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सवा तीन बजे होने वाले संवाददाता सम्मेलन के कारण निवेशकों को कुछ अच्छी घोषणा की आस जगी।
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी इक्वीटी रिसर्च के फंडमेंटल रिसर्च प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि वित्त मंत्री के बाजार बंद होने के बाद होने वाले संवाददाता सम्मेलन किसी राहत की घोषणा होने की उम्मीद से भी बाजार में तेजी दर्ज की गई।
धातु शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी
सेंसेक्स में धातु सेक्टर में सर्वाधिक 2.30 फीसदी तेजी रही। बेसिक मैटेरियल्स, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, ऑटो, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी एक फीसदी से अधिक उछाल रहा। दूसरी ओर एक सेक्टर टेलीकॉम में 1.60 फीसदी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.92 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.82 फीसदी गिरावट रही।
वैश्विक अनिश्चतता घटने से बाजार को हुआ लाभ
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण का व्यापार समझौता हो गया है। इससे रविवार से लागू होने वाला नया शुल्क स्थगित हो जाएगा। उधर ब्रिटेन के आम चुनाव में बोरिस जोन्सन को संसद में स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है। इससे ब्रेक्जिट संबंधी अनिश्चितता खत्म हो गई है। इन दोनों अच्छी खबरों का पूरी दुनिया के बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है।