नई दिल्ली। बैंकिंग, आईटी और टेक कंपनियों के शेयरों में रही बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ 40,359 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 54 अंकों की गिरावट के साथ 11,914 अंकों पर बंद हुआ।
शुक्रवार को बीएसई में बैंकिंग सेक्टर के शेयर 263 अंकों की गिरावट के साथ 35,198 अंकों पर बंद हुए। इसमें सबसे ज्यादा 1.68 फीसदी की गिरावट कोटक बैंक के शेयरों में दर्ज की गई।
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक में 1.38 फीसदी, एक्सिस बैंक में 0.69 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.66 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 0.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आईटी सेक्टर में केल्टन टेक्नोलॉजी में सबसे ज्यादा 4.05 फीसदी और टेक सेक्टर में तेजस नेटवर्क लिमिटेड 7.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
ये हैं टॉप गेनर
बीएसई में ईक्लेरक्स (ECLERX) सर्विसेज लिमिटड 19.78 फीसदी, आईडीबीआई 16.19 फीसदी, नेटवर्क-18 15.52 फीसदी, अडानी ग्रीन 9.95 फीसदी, आरबीएल बैंक 7.32 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। एनएसई में टाटा स्टील 4.22 फीसदी, आयशर मोटर्स 4.08 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड 3.13 फीसदी, एनटीपीसी 2.52 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.47 फीसदी की तेजी के साथ टॉप लूजर रहे।
ये हैं टॉप गेनर
बीएसई में यूको बैंक 9.93 फीसदी, तेजस नेटवर्क लिमिटेड 7.57 फीसदी, कॉरपोरेशन बैंक 6.21 फीसदी, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड 4.97 फीसदी, रिलायंस कैपिटल 4.96 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। एनएसई में भारती इंफ्राटेल 4.07 फीसदी, इंफोसिस 2.85 फीसदी, टीसीएस 2.41 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.18 फीसदी, यूपीएल 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।