नई दिल्ली। सऊदी की तेल कंपनी अरामको पर हुए ड्रोन हमले का असर घरेलू शेयर बाजारों पर लगातार दूसरे दिन भी दिखा। मंगलवार 17 सितंबर को शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86 अंकों की गिरावट के साथ 37,037 अंकों पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 5 अंकों की गिरावट के साथ 10,998 अंकों पर खुला। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 113 अंकों की गिरावट के साथ 37,010 अंकों पर और निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 10,971 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में बैंकिंग, आईटी और टेक शेयरों पर दबाव बना हुआ है।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सेल, इंडियाबुल्स इंटिग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड, सीजी पावर, पीसी ज्वैलर्स, आरकॉम के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में वीईडीएल, टाइटन, यस बैंक, डॉ. रेड्डी, जेएसडब्ल्यू स्टील, के शेयरों में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में एमएमटीसी, मनपसंद पान मसाला, लक्ष्मी विलास बैंक, इक्लैरएक्स सर्विसेज लिमिटेड, हिन्दुस्तान कॉपर के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईओसी के शेयरों में मंदी का माहौल है।