सुधींद्र गौड़
कोटा । देश के नामी मनोचिकित्सक (साइकेट्रिस्ट) डॉ. एमएल अग्रवाल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का प्रमोशन एयर कंडीशनर गोष्ठियों से नहीं हो सकता। विशेष तौर पर अंतिम छोर के व्यक्ति तक जानकारी देकर सोशल स्टिग्मा समाप्त किया जाए, तभी मानसिक स्वास्थ्य प्रमोशन हो सकता है।
डॉ. अग्रवाल वर्ल्ड न्यूरो साइकेट्रिक कॉन्फ्रेंस ईपीसाईरस साइन्टिफिका की ओर से सिंगापुर में आयोजित न्यूरो साइंस और साइकेट्रिक कॉन्फ्रेंस में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आम आदमी तक पहुँचने के लिए कोटा में किये गए इनोवेटिव आइडियाज के बारे में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया । जिसकी अनेक देशों से आए विशेषज्ञों ने प्रशंसा की।
साथ ही डॉ. अग्रवाल ने पॉजिटिव मेन्टल हेल्थ प्रोमोशन के लिए प्रसव पूर्व, प्रसव के दौरान एवं प्रसव उपरांत माँ व शिशु की देखभाल पर भी ज़ोर दिया। डॉ. अग्रवाल ने न्यूरो साइकेट्री से सम्बंधित विषय पर दो सत्र की अध्यक्षता की, जिसमे कई देशों के लोगों ने अपने अपने शोध पत्र पढ़े ।
इस अवसर पर ईपीसाइरस साइन्टिफिका एन शम्स यूनिवर्सिटी इजिप्ट, रतनानिंगसिंह डि ऑफ़ न्यूरोलॉजी इंडोनेशिया एवं सेम वेकनीन साइकोलॉजी प्रोफ़ेसर सदर्न फेडरल यूनिवर्सिटी रशिया द्वारा डॉ.अग्रवाल को सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस दिया गया तथा सत्र की अध्यक्षता के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये। डॉ. अग्रवाल इससे पूर्व श्रीलंका, अमेरिका, हांगकांग, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका समेत अनेक देशो में मानसिक स्वास्थ्य प्रोमोशन के लिए प्रजेंटेशन दे चुके हैं।