वॉट्सऐप चैट रहेगी सेफ, उंगली से ऐसे लॉक करें ऐप

0
631

नई दिल्ली। इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया है। वॉट्सऐप बीटा के लिए रोलआउट हुए इस फीचर में यूजर्स को फिंगरप्रिंट लॉक फीचर मिल रहा है। बीटा यूजर्स को यह अपडेट वर्जन नंबर 2.19.3 से दिया जा रहा है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर काफी हद तक आईओएस के लिए जारी किए ऑथेंटिकेशन फीचर के जैसा ही है।

इस फीचर के आने के बाद आईफोन यूजर्स अपने वॉट्सऐप को टच आईडी और फेस आईडी से सिक्यॉर कर पाते हैं। ऐंड्रॉयड में यह फीचर डिवाइस में मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए काम करेगा।

जरूरी है फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला फोन
हाल ही में वॉट्सऐप के अपडेट्स और खबर देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने भी कन्फर्म कर दिया है कि वॉट्सऐप यूजर अब अपने अकाउंट को फिंगरप्रिंट सिक्यॉरिटी के जरिए और मजबूत कर पाएंगे। हालांकि, इसके जरूरी है कि फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता हो।

कैसे करेगा काम
वॉट्सऐप के इस नए फीचर की बात करें कंपनी इसे वर्जन 2.19.3 अपडेट के तौर पर उपलब्ध करा रही है। अपडेट करने के बाद यूजर्स को ऐप के प्रिवेसी सेक्शन में ‘ऑथेंटिकेशन’ का एक नया ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बीटा यूजर्स के सामने एक स्क्रीन आएगी जहां उन्हें अपने फोन में रजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट को वेरिफाइ करना होगा। वेरिफिकेशन के बाद जब यूजर अगली बार वॉट्सऐप खोलेंगे तो उन्हें फिंगरप्रिंट स्कैन करने की जरूरत पड़ेगी।

फीचर टेस्ट करने के लिए लॉन्च किया था बीटा प्रोग्राम
वॉट्सऐप ने अपने बीटा प्रोग्राम को कुछ साल पहले लॉन्च किया था। इसके जरिए वॉट्सऐप अपने नए अपडेट्स को पहले बीटा यूजर्स को टेस्ट करने के लिए देता है। कुछ दिन अपडेट को बीटा वर्जन पर टेस्ट करने के बाद ही कंपनी इसके फाइनल और स्टेबल वर्जन को रोलआउट करती है ताकि इसमें यूजर्स को किसी बग की शिकायत ना आए।

अगर आप वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं तो आप भी इस फीचर को दूसरे यूजर्स से पहले इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसमें कुछ बग्स होते हैं, लेतिन ऐमतौर पर इसे यूजर जल्दी नोटिस नहीं कर पाते।

आईओएस के लिए हो चुका है रिलीज
वॉट्सऐप ने इस फीचर को ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स से पहले आईओएस के लिए उपलब्ध करा दिया था। तीन महीने पहले जारी किए गए इस फीचर के बाद आईओएस यूजर वॉट्सऐप सिक्यॉरिटीके लिए टच आईडी और फेस आईडी ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। आमतौर पर वॉट्सऐप के नए अपडेट और फीचर सबसे पहले ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स को मिलते हैं, लेकिन यह पहली बार हुआ है कि कंपनी ने किसी नए फीचर को पहले आईओओेस पर उपलब्ध कराया है।

वॉट्सऐप फिलहाल बीटा यूजर्स को फिंगरप्रिंट स्कैनर ही उपलब्ध करा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही ऐंड्रॉयड के लिए फेस आईडी ऑथेंटिकेशन फीचर भी रोल आउट कर देगी।