PUBG को टक्कर देगा Indian Air Force का ऑनलाइन गेम

0
833

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स पर गेम खेलने वाले यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। अगर आप PUBG Mobile या दूसरे ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम से ऊब चुके हैं तो इंडियन एयरफोर्स आपके लिए नया गेम लेकर आई है। इस गेम को खेलने वाले यूजर्स को फाइटर प्लेन और हेलिकॉप्टर उड़ाने का पूरा रोमांच मिलने वाला है।

एयरफोर्स द्वारा तैयार किया गया यह ऑनलाइन कॉम्बैट गेम ऐंड्रॉयड और आईओएस के लिए तैयार किया गया है। गेम इसी महीने की 31 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। शुरुआत में इस गेम का सिंगल प्लेयर वर्जन लॉन्च किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस गेम को खेलने पर प्लेयर्स को एयर फोर्स पायलट और एयर कॉम्बैट का शानदार वर्चुअल एक्पीरियंस मिलेगा। एयरफोर्स ने इस गेम के टीजर को फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर किया है।

टीजर को देखकर इस गेम के रोमांच का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसमें प्लेयर्स को अलग-अलग मिशन को पूरा करना होगा जिसमें उन्हें फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर उड़ाते हुए दुश्मनों का सफाया करने के साथ ही उनके बेस कैंप, एयरक्राफ्ट को खत्म करना होगा।